बाढ़ आने पर इक़बाल अपने परिवार और दोस्तों से विछड़ जाता। वह ज़िंदा रहने के लिए कुली का काम करने लगता है। मुंबई का रेलवे स्टेशन उसका घर बन जाता है। एक बिज़नेस मैन की बजह से सभी कुली कम्युनिटी को नुक्सान हो रहा है। इक़बाल उससे लड़ने की सोचता है। क्या वह अपनी लड़ाई में कामयाव हो पायेगा?

if (false) : ?>