इस फिल्म में दिखाया है कि 1948 में बॉर्डर पर तनाव के दिनों दो आदमी फंस जाते हैं। एक पाकिस्तानी होता है और दूसरा हिंदुस्तानी होता है। दोनों में एक भाई चारा बन जाता है। उन्हें भी पता होता है की वे आपसी सहयोग से ही इस कठिन परिस्थिति से निकल सकते हैं। क्या वे दोनों कामयाव हो पायेंगे ?

if (false) : ?>