सचिन टिचकुले एक ठेकेदार है। नगर निगम सचिन का साथ नहीं देती है इसलिए उसे घूस दे कर अपना काम करवाने की आदत पड़ जाती है। सचिन की पूर्व मंगेतर जिससे उसका झगड़ा हुआ था नगर निगम की हेड है। वह सचिन के हर काम में बाधा उत्पन करती है। सचिन के घर में भी उसे कोई अहमियत नहीं देता। क्या सचिन इन सब हालातों से निपट का अपनी जिंदगी सही ढंग से जी पायेगा?

if (false) : ?>