यह शास्त्री सूरी की कहानी है वह बहुत ईमानदार और इज्जतदार आदमी है। उसने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं। लेकिन उसका एक बेटा नंदू बुरी संगत में पड़ जाता है। नंदू एक घर में चोरी कर रहा होता है पूजा उसे रोकने की कोशिश करती है और उसकी आँखों की रौशनी चली जाती है। अब पूजा का क्या होगा?

if (false) : ?>