निर्मला देवी का परिवार उससे बहुत डरता है। उसके तीन बेटे हैं। वह अपनी बहु और नौकरों पर अपना हुकुम चलाती है। लेकिन जब उसके दूसरे बेटे की शादी अंजू से होती है तब घर की स्थिति सुधरने लगती है। अंजू की बहन मंजू घर पर आ कर सब का दिल जीत लेती है। उसकी शादी निर्मला देवी के तीसरे बेटे से होनी है।

if (false) : ?>