सन १९४७, तारा एक सिख ट्रक चलाने वाला पंजाबी, एक अमीर मुस्लिम लड़की से प्यार कर बैठता है । उस ही समय हिंदू मुस्लिम के दंगे चल रहे थे, देश के बँटवारे के दौरान । उन दंगो में तारा सकीना की जान बचा लेता है उस से शादी कर के । काफ़ी साल बाद सकीना पाकिस्तान जाती है अपने परिवार से मिलने तो वहाँ सकीना के पिता उन दोनो को अलग करने में लग जाते हैं । क्या तारा पाकिस्तान जा कर अपना प्यार को बचा पता है?


First Published on: 09:20 am - 10, Mar 2016
Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *