फिल्म में एक शख्स अपनी झूठी मौत की खबर फैला देता है। उसका मकसद अपने घरवालों द्वारा उसके लिए कर्ज को वापिस देना था। वह अपने आप को दो मछुआरों के पास बेहोशी की हालत में पाता है। वह बहरा और गूंगा होने की एक्टिंग करता है और अपनी पहचान को उनसे छुपाता है। क्या वह अपनी पहचान को ज्यादा दिन तक छुपा पायेगा?

if (false) : ?>