राज एक बड़े व्यवसाई कैलाशनाथ का पोता है। कैलाशनाथ को अपने पड़पोते की बहुत इच्छा थी। राज की पत्नी प्रिया ने एक एक्सीडेंट में अपने बच्चे को खो दिया था और इस कारण वह माँ भी नहीं बन सकती थी। राज और प्रिया ने ये बात अपने परिवार से छुपाई हुई थी। उन्होंने सरोगेटऔरत मधुबाला से अपना बच्चा पाने की सोची। क्या होगा जब प्रिया और मधु एक साथ रहेंगी ?क्या उनके परिवार वालो को इस बात का पता चलेगा ?

if (false) : ?>