यह समीर, मीरा और अकीरा में चल प्यार के त्रिकोण की कहानी है। समीर मीरा से प्यार करने लगता है लेकिन मीरा अंध बिश्बास के कारण उसके प्यार को ठुकरा देती है। बाद में वह आर्मी में बम निरोधी दस्ते में शामिल हो जाता है। अकीरा नाम की लड़की समीर पर डॉक्यूमेंट्री लिखना चाहती है वह उसके प्यार में पड़ जाती है। क्या समीर मीरा को भुला कर अकीरा से प्यार करने लगेगा?

if (false) : ?>