चांदनी एक नाईट क्लब में सिंगर और डांसर है। वह राहुल नाम के प्ले बॉय से मिलती है। चांदनी राहुल को चाहने लगती है। बाद में चांदनी को राहुल का प्ले बॉय होने का पता चलता है। इस बात से उसे बहुत दुःख होता है। राहुल के दादा जी उसकी शादी चांदनी से करना चाहते थे। राहुल भी चांदनी से शादी नहीं करना चाहता था। उसने चांदनी को शादी का नाटक करने को कहा। जब राहुल के दादा जी चले जायेंगे,तब क्या वह चांदनी को छोड़ देगा ? या फिर राहुल को भी चांदनी से प्यार हो जायेगा ?

if (false) : ?>