दिव्या अपने पिछले जन्म में नागिन होती है वह उसे मिले शाप के कारण अपने प्रेमी नाग से बिछड़ जाती है। इस जन्म में उसे अपने प्रेमी से मिलना था। लेकिन उसके कॉलेज के दोस्तों में से दो दोस्त दिव्या की मौत का कारण बनते हैं। नाग मौत की बजह का कारण सभी दोस्तों को मानता है वह एक एक कर के सभी को मारने लगता है। क्या दिव्या के बेक़सूर दोस्त भी मारे जायेंगे?

if (false) : ?>