यह दो जुड़वा भाइयों की कहानी है जो कि बचपन में एक दूसरे से बिछड़ गये थे। उनमें से एक शरीफ इंसान बनता है तो दूसरा बदमाश बनता है। किस्मत दोनों को एक बार फिर एक दूसरे के पास ले आती है। दोनों को अलग अलग लड़कियों के साथ प्यार हो जाता है। शीघ्र ही उन्हें अपने माता पिता के हत्यारे का पता चलता है। क्या वे अपने माता पिता की मौत का बदला ले पायेंगे?

if (false) : ?>