जूली अपनी सहेली के भाई के साथ प्यार में पड़ जाती है। वे दोनों शादी करना चाहते हैं। जूली शादी से पहले गर्वभती हो जाती है। इस बात से अनजान उसका प्रेमी कहीं बाहर चला जाता है। जूली बच्चे को जन्म दे देती है। उसका प्रेमी जब वापिस आता है तो वह जूली से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है। क्या उसके घरबाले उसे जूली से शादी करने देंगे?

if (false) : ?>