यह फिल्म एक सिपाही पर युद्ध का क्या असर होता है उसके बारे में बताती है। तरुण चौहान और उसका सीनियर मोहम्मद अली इस कहानी के मुख्य पात्र हैं। यह फिल्म भारतीय सैनिकों के निस्वार्थ सेवा को दर्शाती है। फिल्म में तरुण की ज़िंदगी में होने बाले घटनाक्रम को एक डायरी के माध्यम से बताया गया है। जिसे दो पायलट तरुण को रेस्क्यू करते समय पाते हैं।

if (false) : ?>