यह कहानी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन पर बनाई कॉमेडी फिल्म है। इस कहानी में बताया है कि कैसे दो प्रेमिओं के बीच घर में टॉयलेट न होने से उनके रिश्तों में दरार आती है। इस कहानी में दिखया है कि कैसे एक लड़की घर में टॉयलेट होने के लिये लोगों को जागरुक करती है। लड़की का ससुर घर में टॉयलेट बनाने के पक्ष में नहीं था। इस कारण वह अपने ससुराल के घर को छोड़ देती है। इस बात के असर से लड़की का पति अपने घर और गॉव में टॉयलेट बनाने के मिशन में लग जाता है। क्या वह अपने मिशन में कामयाब हो पायेगा ?

if (false) : ?>