डॉन पुलिस के साथ मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हो जाता है। दुनिया के लिए डॉन इस मुठभेड़ में मर जाता है लेकिन पुलिस उसको एक ख़ुफ़िया जगह छिपा कर रखती है। एक पुलिस अफसर डॉन के हमशकल आदमी विजय को डॉन की जगह भेजती है। यह पुलिस की एक चाल है डॉन के बाकी गैर कानूनी धंधों को ख़तम करने की। क्या विजय इस काम को अंजाम तक पहुंचा पायेगा ?