गांव में रहने वाले वीर की शादी मुस्कान से होने वाली है। कुछ समय से उसे हिंसा से भरे हुए सपने आ रहे हैं। कुछ अनजान लोग वीर पर हमला करते हैं। वीर को अपना पिछला समय याद आ जाता है। उसे अब शहर जाना है। वीर का दोस्त ही उसकी यादाश्त जाने का कारण होता है। क्या वीर को अपने दोस्त की असलियत का पता चल पायेगा?

if (false) : ?>