महेश एक होनहार छात्र था। उसकी ज़िंदगी में एक दिन बहुत बुरा आता है। कहानी का विलेन उसके परिवार को मार देता है और महेश को झूठे केस में जेल हो जाती है। जेल के बाहर आने के बाद महेश बदल चुका होता है उसे अपने परिवार की हत्या का बदला लेना है। क्या वह अपने बदले की आग में मोहनी जिसे वह प्यार करता था उसे भी भुला देगा?

if (false) : ?>