सोकोविया के युद्ध के बाद थॉर दो सालों तक अनन्तता के पत्थर को पाने में कामयाव नहीं हो पाया। सुतुर नाम का आग का दानव उसे जेल में भेज देता है। इस दौरान उसे अपने पूर्व साथी हल्क के साथ मिल कर बहुत से बाहुबलियों का सामना करना पड़ता है। उसे उन सब को हरा कर अपने राज्य ऐसगार्ड को भी बचाना है। क्या वह अपने ऐसगार्ड को बचा पायेगा?

if (false) : ?>