बांके को गाँव के सरपंच की बेटी से प्यार हो गया है। वह उससे शादी करना चाहता है। बांके के अनपढ़ होने के कारण सरपंच और उसकी बेटी उसका अपमान करते हैं। बांके कसम खता है कि वह सरपंच की बेटी से ज्यादा पढ़ी लिखी लड़की के साथ शादी करेगा। क्या बांके ऐसी लड़की को ढूंढ पायेगा जो सरपंच की बेटी से ज्यादा पड़ी लिखी है।

if (false) : ?>