सपना की माँ बचपन में ही गुजर चुकी है। वह अपने तीन चाचा के साथ रहती थी। वह तीनों चाचा की विलक्षण प्रवृति से तंग हो कर यूरोप चली जाती है। यूरोप में वह राजा से मिलती है। वह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। राजा को पता चलता है कि,उसे सपना से शादी करने के लिए उसके तीनों चाचा को प्रभावित करना होगा।

if (false) : ?>