देव प्रताप और तेजिंदर खोसला पुलिस डिपार्टमेंट के मुख्य अफसर हैं। फरहान एक बकील है और अहिंसा वादी इंसान है। एक शान्ति सभा के दौरान फरहान के पिता की हत्या हो जाती है जिस कारण फरहान अहिंसा के मार्ग को छोड़ कर हिंसा के रास्ते को अपना लेता है। एक नेता लतीफ़, फरहान के हिंसा वादी होने का फायदा उठाता है। क्या देव प्रताप और तेजिंदर खोसला फरहान को सही रास्ते पर ला पाएंगे?

if (false) : ?>