यह फिल्म सपने, संगर्ष और जिंदगी की रैली के बारे में है। अपने सपनों को पाने के लिए लोगों को मतलबी और बेरहम बनना पड़ता है। उनका जिंदगी में एक सफलता को छोड़ कर और कोई दूसरा लक्ष्य नहीं होता। इस फिल्म के नायक का सपना हिमालयन रैली में हिस्सा ले कर जीतना होता है। उसे सफलता पाने के लिए काफी उतार चढ़ाव , मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अंत में वह अपने सपने को पा लेता है।

if (false) : ?>