शिवाजी राव एक न्यूज़ चैनल में काम करता है। वह चीफ मिनिस्टर से एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का चैलेंज एक्सेप्ट कर लेता है। इस एक दिन में वह सभी करप्ट अफसरो और पुलिस वालों को ससपेंड कर देता है। जनता उसके काम को देख कर उसे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री चुन लेती है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी का दुश्मन बन चूका है। क्या शिवाजी अपने प्यार को बचा पायेगा?

if (false) : ?>