यह फिल्म स्कूलों के घटिया मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा बच्चों को होने वाली परेशानियों पर बनी है। फिल्म की कहानी शिक्षा में बदलाव और बच्चों का मानसिक तनाव कैसे कम किया जाए जैसे मुद्दों का हल बताती है। टीचर्स, छात्रों और मैनेजमेंट में कसी तरह का तालमेल होना चाहिए वह इस फिल्म में दिखाया गया है।

if (false) : ?>