यह तीन लड़कों की कहानी है जिनका फोटो गलती से नशबंदी प्रचार के पोस्टर में आ जाता है। पोस्टर के कारण उनके जानने वाले उनका मजाक उड़ा रहे हैं और उनके घरवाले उनसे खफा हो गए हैं। तीनों पोस्टर में उनकी इजाजत के बिना आये उनके फोटो की गुथी को सुलझाने में लग जाते हैं। क्या वे पता लगा पाएंगे कि किसने पोस्टर में उनके फोटो डाले हैं?

if (false) : ?>