यह तीन दोस्तों की कहानी है जो कि अपने ऊपर लगे चोरी के इल्जाम को मिटाना चाहते थे। वह एक हजार साल पहले की दुनिया में पहुंच जाते हैं। तीनों बाबूशाह के महल में पहुंच जाते हैं जिसके मुकुट की चोरी का इल्जाम उनपे बर्तमान समय में लगा होता है। क्या तीनों बापिस अपने समय में जा कर चोरी के इल्जाम से मुक्त हो पायेंगे ?

if (false) : ?>