यह फिल्म जिंदगी, प्यार और इंसान के आपसी व्हवहार के बारे में है। आमिर नाम का एक लड़का ड्रग स्मगलर के साथ काम करता है। पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है। अपने भाई को पुलिस से बचाने के लिए उसकी बहन सारा इल्जाम अपने सर ले लेती है। आमिर की बहन को जेल हो जाती है। क्या आमिर अपनी वहन की कुर्बानी का मोल समझेगा?

if (false) : ?>