सुधीर और सिमरन अपने एक छोटे बच्चे के साथ बैंकाक में रहते हैं। सुधीर की बेपरवाही के कारण सिमरन खुद को अकेला और तन्हा महसूस करती है। एक दिन सुधीर को एक व्यक्ति सनी के साथ चल रहे सिमरन के नाजायज़ रिश्ते के बारे में पता चलता है। वह इस से सम्बंधित सबूत इक्कठा करने के लिए एक जासूस को काम देता है। एक दिन सुधीर और सनी के बीच हाथापाई हो जाती है और इस दौरान सनी की मौत हो जाती है। पुलिस उनके घर सुधीर से पूछताछ के लिए आती है। इसके बाद उनकी ज़िन्दगी में ऐसा अनुभव होता है की वो उस पर यकीन नहीं कर पाते।

if (false) : ?>