कांजी मुंबई से वापिस अपने गाँव आया है। गाँव में कुछ दिन पहले ही बिजली आई है। वह गाँव के हर घर में टीवी लगाना चाहता है। लेकिन उसकी सोच को गाँव के पुजारी के विरोध का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उसे लगता है कि टीवी देखने से गाँव के लोग अपनी सभ्यता और रीति रिवाज भूल जायेंगे। क्या कांजी अपने इरादे में कामयाव हो पायेगा?

if (false) : ?>