किशन और कर्ण आपस में एक परिवार की तरह रहते हैं। किशन का एक बेटा है और कर्ण की बेटी है दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। किशन एक अमीर बिज़नेस मैन है वहीं कर्ण एक मोटर मेकेनिक है। किशन को लगता है कि कर्ण की बेटी उसकी दौलत से प्यार करती है। इसलिए दोनों में विवाद शुरु हो जाते हैं। किशन का बेटा प्रेम कर्ण और उसकी बेटी को मनाने जाता है। क्या दो प्यार करने वाले आपस में मिल पायेंगे?

if (false) : ?>