समीर एक डॉक्टर है। जो हर लड़की से फ़्लर्ट करता है। वह अंत में हर लड़की से शादीशुदा होने का झूठ बोलता था। तभी सोनिया समीर की जिंदगी में आती है। सोनिया लंदन की एक मॉडल है, जिसे आत्महत्या करने की प्रवृति होती है। वह समीर के पास ईलाज के लिये आती है। समीर और सोनिया प्यार मे पड़ जाते हैं। जल्द ही प्यारे, एक नवोदित एक्टर भी सोनिया को प्यार करने लगता है। सोनिया को समीर की शादी के बारे में पता चलता है। समीर नकली पत्नी के लिये नैना जो कि एक नर्स है। उसे मना लेता है, जिससे वह सोनिया को दिखाने के लिये तलाक ले सके। नैना भी समीर से प्यार करती है। इस असमंजस में देखते हैं, कौन सी कहानी आगे जाती है ?

if (false) : ?>