यह तीन भाइयों की कहानी है जो कि बचपन में ही अपने माता पिता से अलग हो जाते हैं। उनमें से एक बड़ा हो कर शाकाल नाम के गुंडे के साथ काम करने लगता है। शाकाल ने ही उनके माता पिता को मारा है। तीनो भाइयों को शाकाल के बारे में पता चल जाता है। वे शाकाल से बदला लेने की कसम खाते हैं।

if (false) : ?>