दिशा नाम की लड़की ज्योतिष कार्ड रीडर है। वह किसी भी मनुष्य का भविष्य बता सकती है। रिया दिशा की सहेली है जिसे उसका पति सनी प्यार नहीं करता है। सनी ने दिशा का उसका पत्नी रिया की सहायता करने से मना किया था। मोहित एक मैकेनिक है जो दिशा को पसंद करता है। नताशा की सगाई राहुल से हुई है जो कि दिशा के बेटे के स्कूल में हेडमास्टर है। फिल्म की कहानी इन्ही किरदारों की इर्दगिर्द घूमती रहती है?

if (false) : ?>