शिवा नाम का एक मामूली चोर धन के लालच में एक बक्सा चुरा लेता है। लेकिन बाद में जब वो उसको खोल कर देखता है तो उसमें से एक छोटी बच्ची निकलती है। वो बच्ची एक महान और ईमानदार पुलिस अफसर विक्रम राठौर की है। शिवा की शक्ल हुबहु विक्रम से मिलती है। उसके बाद कुछ गुंडे शिवा को डी आई जी विक्रम राठौर समझ कर मारने के लिए उसके पीछे पद जाते हैं।