यह फिल्म 1980 में इनकम टैक्स अफसर द्वारा मारी गई सबसे बड़ी रेड की कहानी पर बनी है। उतरप्रदेश में एक नेता का दब दबा है। इनकम टैक्स ऑफिस को नेता के खिलाफ सबूत मिले जिसमें उसके पास काला धन होने के संकेत हैं। इनकम टैक्स का एक ईमानदार अफसर खतरा उठा कर अपनी टीम के साथ नेता के घर में रेड मारने जाता है। और वहां छुपे काले धन और सोने से भरे बॉक्स का काफी मुश्किलों के बाद पता लगाता है। क्या नेता अपनी सम्पति को खो जाने के डर से इनकम टैक्स की टीम पर हमला करेगा?

if (false) : ?>