लिंगा के दादा का सपना गांव में डैम बनाने का है। अपने सपने को पूरा करने के लिए लिंगा के दादा ने बहुत मेहनत की और डैम बन के तैयार हो गया। अब सो सालों की बाद उस डैम के अस्तित्व पर सवाल उठाये जा रहे हैं। लिंगा को डैम की ममुरम्मत का काम करवाना है। क्या लिंगा ऐसा कर पायेगा?

if (false) : ?>