यह फिल्म काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म में चार साहसी औरतों की गोपनीय जिंदगी और कल्पनाओं को बताया गया है। एक 18 साल की लड़की जो बुरका पहनती है वह खुल के जीना चाहती है। दूसरी तीन बच्चों की माँ भी अपनी इच्छा से जिंदगी जीना चाहती है। तीसरी इक ब्यूटिशियन जो अपने कस्बे से बाहर की जिंदगी जीना चाहती है। अंत में एक 55 साल की औरत जो कि एक कोच के साथ फ़ोन पर बातें कर के रोमांस करती है।

if (false) : ?>