डॉक्टर झिलमिल राव अपने पति विराग, बहन राधिका और बेटे रोहन के साथ नये घर में शिफ्ट हुई है। उन्हें घर बहुत पसंद आता है। घर के बाहर एक पेड़ है जिसका अपना एक इतिहास है। घर और पेड़ पर बुरी आत्माओं का साया है। झिलमिल और उसका परिवार इस समस्या का सामना कैसे कर पायेगा?

if (false) : ?>