आदित्य मर गया है, यमराज उसे अपने साथ ले गया है। रास्ते में वह यमराज से प्रार्थना करता है कि उसे बापिस धरती पर भेज दें ताकि वह अपनी मौत का बदला ले सके। यमराज आदित्य को कुछ समय दे कर मौका दे देता है। अब आदित्य को अपने कातिलों को ढूंढ कर उन्हें सजा दिलानी है और अपने घरवालों का भी ख्याल रखना है। क्या यह सब यमराज के दिए हुए समय के अंदर हो जायेगा?

if (false) : ?>