तमिलनाडू के मध्यम बर्ग परिवार में जन्मी एक लड़की डांस मास्टर विशवनाथन से शादी कर लेती है। उनके बीच में कोई प्यार नहीं होता है। परन्तु वे एक सामान्य ज़िंदगी जी रहे होते हैं। निरुपमा उससे तलाक लेना चाहती है। लेकिन उसके पास तलाक लेने का कोई कारण नहीं होता है। इसलिए वह विशवनाथन के पीछे एक जासूस लगाती है।

if (false) : ?>