यह साहस,प्यार और गौरव की पौराणिक कहानी है। जब अंग्रेजों ने भारत पर कब्ज़ा किया,उस समय सभी राजाओं ने उनके आगे समर्पण कर दिया। पिंडारी समुदाय के लोगों ने अंग्रेजों की गुलामी को नहीं स्वीकारा। पिण्डारिओं में सबसे जायदा साहसी और ताकतभर योद्धा वीर था। पिंडारी अपने अधिकार और गौरव के लिए कैसे लड़े, इस कहानी में बताया गया है।

if (false) : ?>