यह सतेंदर मिश्रा और आरती शुक्ला की कहानी है। दोनों की शादी होने वाली होती है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए आरती शादी बाले दिन घर से भाग जाती है। पांच सालों बाद सतेंदर एक आईएएस अफसर बन जाता है। संयोग से उसे पीसीएस अफसर आरती का केस सुलझाने के लिए मिलता है। क्या होगा जब दोनों एक दुसरे के सामने आएंगे ?

if (false) : ?>