यह शेखर और चंदू नाम के दो लोगों की कहानी है। दोनों एक ही कमरे में रहते हैं। चंदू शेखर की स्क्रिप्ट चोरी कर लेता है। शेखर की जिंदगी में गलत घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं उसकी पत्नी उसे छोड़ देती है। चंदू शेखर की स्क्रिप्ट चोरी कर के बहुत बड़ा आदमी बन गया है। शेखर चंदू के साथ काम कर के उससे बदला लेना चाहता है। क्या वह कामयाव हो पायेगा?

if (false) : ?>