मान्या एक होनहार स्टूडेंट था। लेकिन एक करप्ट पुलिस वाले की बजह से उसे जेल हो जाती है। जेल से बाहर आने के बाद मान्या भलाई के रास्ते को छोड़ कर बुराई के रास्ते को अपना लेता है। वह अपनी गैंग बना कर पुलिस वाले को मार देता है। अब उसे शहर का भाई बनना है। लेकिन भाई बनने के लिए उसे एक होनहार पुलिस अफसर और खतरनाक भाइयों का सामना करना है। क्या वह कामयाव हो पायेगा?

if (false) : ?>