शहर में एक साथ एक ही जगह पर बहुत सारे मर्डर हुए हैं। उनकी छानबीन और पड़ताल के लिए एक जासूस और उसके साथी को भुलाया गया है। ब्लैकवुड नाम का एक आदमी इन सब हत्यायों का आरोपी है। वह काले जादू की विद्यायों का सहारा ले कर मासूम लोगों की हत्याएं कर रहा है। जासूस को अपने साथी के साथ मिल कर ब्लैकवुड को रोकना है। क्या वह अपने मिशन में कामयाव हो पायेगा?

if (false) : ?>