माया और आकाश एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। माया एक डॉक्टर है उसे मलेरिया के मरीजों के इलाज के लिए बर्मा बॉर्डर पर जाना है। माया के बस एक्सीडेंट में मारी जाती है। आकाश माया को भुला नहीं पाता है उसे उसकी रूह का अपने आसपास होने का आभास होता है। वह माया की मौत के कारण का पता करने के लिए एक्सीडेंट वाली जगह पर जाता है। क्या आकाश माया की मौत का असली कारण जान पायेगा?

if (false) : ?>