यह एक बॉक्सर की कहानी है जिसका सपना भारत के लिए गोल्ड पदक जीतने का था। एक मैच के दौरान उसके अपने ही कोच ने उसको धोखा दिया था, जिस कारण वह मैच हर गया था। समय बीतने के साथ वह भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम को कोचिंग देने लगा। तभी वह एक मधि नाम की लड़की से मिलता है। उसे लगता है की यह लड़की बॉक्सिंग में मैडल ला सकती है। चैंपियनशिप के लिए अभी नौ महीने हैं। क्या वह बॉक्सिंग में गोल्ड ला पायेगी ?

if (false) : ?>