यह दो पड़ोसी परिवारों की आपस में चली आ रही कई सालों की दुश्मनी पर बनी फिल्म है। एक घर की मुखिया देव्यानी जो कि बहुत बड़ी बिज़नेस वुमन है और दूसरे परिवार में सेठ जी जिसके बेटे का नाम राहुल है। राहुल को देव्यानी की बेटी से प्यार हो जाता है। क्या दोनों का प्यार उनकी आपसी दुश्मनी को बढ़ायेगा या कम करेगा?

if (false) : ?>