एक औरत को हिचकी लेने की बिमारी है। वह अपनी हिचकी को रोक नहीं पाती है। उसके हिचकी कभी भी और कहीं भी आ जाती है। उसकी इस आदत के कारण कहीं भी नौकरी नहीं मिलती है। अंत में उसे एक अभिजात स्कूल में नौकरी मिलती है। उसे बागी बच्चों को पढ़ाना है। फिल्म में बताया है कि कैसे वह बिगड़े हुए बच्चों को अच्छे रास्ते पर ले कर आती है।

if (false) : ?>